उम्मीद हैअबकी रेल जरूर पहुंचेगी
कर्णप्रयाग तक रेल का सर्वेक्षण अंग्रेजों के ज़माने से चला आ रहा है...
ठीक विधान सभा चुनाव से पहले रेल आती है.. वोट बटोर के वापस चली जाती है... पहाड़ में नेतावों के लिए यह अच्छा चुनावी मुद्दा रहा है... लेकिन अबकी बार स्वयं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी जी कर्णप्रयाग रेल परियोजना का शिलान्याश करने पहुँच रही हैं... पहाड़ में रेल लाने की इस रस्सा-कस्सी में गढ़वाल सांसद सतपाल जी महाराज का अहम् योगदान रहा है... उम्मीद हैअबकी रेल जरूर पहुंचेगी
ऐसी दुर्गम जगहों पर यातायात के सही साधन जीवन थोड़ा तो आसान करेंगें ..... जनता तो उम्मीद ही कर सकती है ....
ReplyDelete